अयोध्या, जून 27 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक की शुरुआत में भारत के दुर्गम पूर्वोत्तर क्षेत्र में देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अयोध्या के युवा सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के नवीन आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। विभिन्न विषयक कुल 12 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये। जिनमें से पांच प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष सात प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया गया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नल संजीव कुमार ने सैनिक कल...