पीलीभीत, मार्च 20 -- ग्लोबल साइंस क्लब की ओर से विश्व गौरैया दिवस की पूर्व संध्या पर सिटी मांटेसरी स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गौरैया संरक्षण संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अंजलि, अजीत, नेहा, शौर्य पटेल और संध्या ने श्रेष्ठता दिखाई। प्रबंधक सुरेश कौशल और शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। हमारे घर आंगन में बहुत अधिक संख्या में पाई जाने वाली गौरैया की चहचचाहट, उछल कूद सबके लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी। राज्य समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि गौरैया के मनमोहन चहचहाहट परिचित और आरामदायक हो सकती है, लेकिन इन छोटे पक्षियों को दुनिया भर में विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। विश्व गौरैया दिवस उनकी ...