मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। सपा के लोहिया ट्रस्ट स्थित जिला कार्यालय पर मंगलवार को जिला सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक हुई।अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जेपी यादव ने की। बैठक के बाद पार्टी कार्यालय से कलक्ट्रेट गेट तक पीडीए पद यात्रा निकाली गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समय पर बूथ स्तर पर तैयारियों की जरूरत है। सभी सदस्य अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सैनिकों के हित में किए गए कार्यों की जानकारी दें। आने वाले चुनाव में पीडीए के लोगों से सामंजस्य बनाकर पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करें। सैनिक पीडीए पदयात्रा में जिलाध्यक्ष ने महंगाई-बेरोजगारी से किसान-युवाओं का मुद्दा उठाया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मुन्नी यादव, सुरेंद्र पटेल, अवधेश ...