लखनऊ, नवम्बर 9 -- आशियाना के एलडीए कॉलोनी शारदा नगर योजना स्थित सैनिक नगर में रविवार शाम महिला क्लब द्वारा शिव चरित्र का मंचन किया गया। मंचन में महिलाओं ने देवी-देवताओं का रूप धारण कर दक्ष द्वारा आयोजित यज्ञ में महादेव के अपमान पर सती द्वारा स्वयं के शरीर का त्याग करने की कथा का सुंदर मंचन किया। महिलाओं के अभिनय को देख लोगों के खूब सरहना की। इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजिका व महिला क्लब की अध्यक्षा रूपा श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2018 से महिला क्लब द्वारा भक्ति के ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होता है। कार्यक्रम में क्लब की महिला सदस्य ही अभिनय करती हैं। इस मौके पर मुकुल श्रीवास्तव, प्रतिभा शुक्ला, उषा चौहान समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...