अररिया, नवम्बर 22 -- रानीगंज। एक संवाददाता। शनिवार को रानीगंज के आईटीआई कॉलेज में भारतीय सेना भर्ती कार्यालय एआरओ कटिहार द्वारा अग्निवीर जागरूकता एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आईटीआई संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार ने किया। एआरओ कटिहार की टीम से मेजर धनंजय ए , सुबेदार मेजर मोहन लाल भट्ट, एवं हवलदार नीरज कुमार कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सुबेदार मेजर मोहन लाल भट्ट, सहायक भर्ती अधिकारी, ने प्रेरणादायक स्वागत भाषण तथा विस्तृत प्रेज़ेंटेशन देकर छात्रों को भारतीय सेना की गौरवशाली सेवा, अग्निवीर योजना, चयन प्रक्रिया, शारीरिक-मानसिक तैयारी, सैनिक जीवन के अनुशासन तथा भविष्य में उपलब्ध कैरियर विकल्पों की विस्तृत ...