फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनआईटी तीन-सैनिक कॉलोनी चौराहे पर मंगलवार सुबह एक ट्रक के फंसने से लंबा जाम लग गया। इससे सुबह के समय कामकाजी लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। पुलिस जाम लगने के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सैनिक कॉलोनी-एनआईटी तीन चौराहे को शहर का बड़ा चौराहा माना जाता है। इस चौराहे से लोग गुरुग्राम, एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र और दिल्ली की ओर लोग आवागमन करते हैं। मंगलवार सुबह लंबे आकार का एक गुरुग्राम की ओर जा रहा था। चौराहे पर मोड़ पर मुड़ने के दौरान फंस गया। इससे अन्य वाहनों का पहिया थम गया। सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस की टीम को भी फंसे ट्रक को हटाने में परेशानी हुई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को चौराहे से हटाकर गुरुग्राम रोड पर भेजा गया। इस दौरान आधे किलोमीटर से भी लं...