फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद। सैनिक कॉलोनी चौक पर युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता लेखराज ने थाना एसजीएम नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अगस्त को जब वह सैनिक कॉलोनी चौक पर खड़ा था, तभी 12-13 युवक बाइक और स्कूटी पर आए और उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए। इस मामले की जांच में पुलिस ने राहुल तंवर, धीरेंद्र और अमित वर्मा को काबू किया। पूछताछ में सामने आया कि राहुल की शिकायतकर्ता से रंजिश थी और उसी के कहने पर अन्य आरोपी वारदात में शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि राहुल को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है, जबकि धीरेंद्र और अमित को जेल भेज दिया गया है। अब तक इस केस में मुख्य आरोप...