बागपत, सितम्बर 12 -- गांगनौली गांव निवासी आर्मी क्लर्क की असम में नदी में गिरने से मौत हो गई थी। गुरुवार को तेरहवीं पर विक्रांत राठी को लोगों ने श्रद्धांजलि दी। गांगनौली गांव निवासी आर्मी क्लर्क विक्रांत राठी की 5 सितंबर को असम में नदी में गिरने से मौत हो गई थी। गुरुवार को तेरहवीं पर हवन में किया गया। जिसमें विक्रांत राठी को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान, विधायक डा.अजय कुमार, पूर्व राज्यमंत्री डा.कुलदीप उज्जवल, बंसत तोमर, पूर्व विधायक बीरपाल राठी, विकास प्रधान, सुरेश मलिक, राठी खाप चौ कृष्णदेव राठी, थांबा चौधरी देवेंद्र तोमर,चौ यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...