प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- कुंडा, संवाददाता। सीमा पर डटे सैनिक के घर चोर दरवाजे की कुंडी काटकर भीतर घुसे। कमरों का ताला तोड़कर आलमारी में रखी नकदी और कई लाख के सोने चांदी के जेवरात समेत ले गए। घटना की जानकारी भोर में परिवार के लोगों को हुई। सैनिक के बेटे ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। हथिगवां थाना क्षेत्र के गुलकइयापुर कुढ़ा गांव निवासी शिव कुमार पांडेय सैनिक हैं, उनकी ड्यूटी इस समय जम्मू-कश्मीर में लगी है। घर में उनकी पत्नी नीलम पांडेय, बेटे अनुभव पांडेय रहते हैं। शुक्रवार रात परिवार के लोग खाना खाकर बाहर के कमरे में सो गए। चोर दो दरवाजों की कुंडी काटकर भीतर पहुंचे। कमरे में रखी आलमारी तोड़़ी, उसमें लगे लाकर को काट दिया। उसमें रखा एक लाख 40 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 20 लाख से अधिक का सामान पार कर दिया। घटना की जानकार...