मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- तुरकौलिया, निसं. । थाना क्षेत्र के बिजुलपुर पंचायत के टीकूलिया गांव के एक सैनिक के घर का ताला तोड़ चोरों ने जेवरात समेत कीमती सामानों का चोरी किया है। मामले में सैनिक सोनू कुमार ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि वे अरुणाचल प्रदेश के तवान बॉर्डर पर तैनात है। उनकी पत्नी पूजा कुमारी बच्चों को पढ़ाने के लिए घर में ताला बंदकर शहर के बेलबनवा में किराये पर मकान लेकर रहती है। टीकूलिया घर पर वह छह दिसंबर को गए थे। सबकुछ ठीक था। ज़ब वे कल घर पर गए तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर का सभी सामान बिखरा था। अलमीरा तोड़कर चोरों ने सोने के जेवरात व कीमती सामान चुरा लिए है। चोरी गयी सामान की क़ीमत करीब दो लाख से ज्यादा की होगी। चोर घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा व उसके हार्ड डिस्क को ले भागे हैं। थानाध्यक्...