मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपनों से दूर देश की सीमा पर ड्यूटी कर रहे सैनिकों को परिवार की चिंता नहीं रहेगी। उनके परिवार या संपत्ति पर गलत नजर रखने वालों की पुलिस का स्पेशल सेल खबर लेगा। महज एक मेल या शिकायत पर पुलिस का यह स्पेशल सेल कार्रवाई शुरू कर देगा। मुख्यालय के निर्देश पर सूबे के सभी जिलों के पुलिस ऑफिस में सेल गठित किया गया है। एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को इसका प्रभारी बनाया गया है। सैनिक का परिवार यदि थाने में एफआईआर दर्ज कराता है और उसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो मामले में स्पेशल सेल एक्शन लेगा। यदि सैनिक खुद भी सीधे जिला पुलिस की वेबसाइट या मेल पर शिकायत करते हैं तो यह सेल शिकायत की जांच कर आगे की कार्रवाई कराएगा। केंद्र की पहल पर सूबे के सभी जिलों में सैनिकों की समस्याओं को निपटाने के लिए यह ...