सहारनपुर, नवम्बर 7 -- एक सैनिक की पत्नी को फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने अभद्र बातें की और अपने पास आने को कहा। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। सैनिक की पत्नी ने कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से थाना तीतरो के गांव फतेहचंदपुर व हाल नवीन नगर ओजपुरा निवासी विवाहिता के मुताबिक, उनके पति सेना में है। महिला का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से कोई अज्ञात व्यक्ति उसे कई बार मैसेज व कॉल कर चुका है। वह उससे फोन पर अभद्र बातें करता है और गाली-गलौज करता है। साथ ही अपने पास आने के लिए कहता है और मना करने पर उसे धमका रहा है। पीड़िता का कहना है कि वह घर में अकेली रहती है और इस घटना से डरी सहमी हुई है। पीड़िता ने कोतवाली सदर बाजार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी का मोबाइल फोन नंबर पीड़िता पुलिस को उपलब्ध कराया है।...