रुद्रपुर, अप्रैल 8 -- खटीमा। ऊधमसिंह नगर के प्रभारी/सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने खटीमा का दौरा कर मंगलवार को होने वाले सैनिक सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। यह समारोह तराई बीज विकास निगम मैदान में होगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को खटीमा पहुंचे गणेश जोशी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। तैयारियों पूरी करने को कहा। इसके उपरांत मंत्री जोशी ने बनबसा स्थित एनएचपीसी अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय रोहिला, पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...