देहरादून, मई 28 -- उत्तराखंड के बागेश्वर में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ला (सेनि) को बर्खास्त कर दिया गया है। सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। सैनिक कल्याण विभाग में उपनल के जरिए कार्यरत पूर्व सैनिक की घूस मांगने की शिकायत पर विजिलेंस ने 24 मई को शुक्ला को गिरफ्तार किया था। सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल ग्वाड़ी (सेनि) ने बीते रोज शासन को मामले में रिपोर्ट भेजी थी। सैनिक कल्याण सचिव ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का पद संविदा आधारित है। इस पर शुक्ला को 14 जुलाई 2022 को सशर्त नियुक्ति मिली थी। विभागीय निदेशक की रिपोर्ट के बाद शुक्ला की संविदा सेवा/अनुबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में सैनिक कल्याण मंत्री ...