शामली, मार्च 20 -- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा बुधवार को शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बारातघर में भूतपूर्व सैनिक पुनर्मिलन सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों ने प्रतिभाग किया। आयोजित समारोह के दौरान वीर नारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर सुमीत कोहली ने सभी वीर नारियों, युद्ध सेनानियों एवं भूतपूर्व सैनिकों का उनकी राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना के लिए उनका आभार व्यक्त किया एवं उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में पश्चिम यूपी सब एरिया द्वारा सम्मान राशि एवं उपहार प्रायोजित किए गए। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों हेतु कॅटीन सुविधा, डेंटल मेडिकल कैम्प की सुविधा प्रदान की गई। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान द्वारा निरीक्ष...