चंडीगढ़, मई 30 -- Haryana School Home Work: हरियाणा में प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए इस बार की गर्मी की छुट्टियां केवल मस्ती नहीं बल्कि देशभक्ति से भरपूर होंगी। 1 जून से 30 जून तक के लिए तैयार किए गए अवकाश कार्य में बच्चों को एक दिन पास के सैनिक या पूर्व सैनिक के साथ बिताना होगा। इस दौरान बच्चे उनसे ऑपरेशन सिंदूर और भारत की सशस्त्र सेनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस अभियान को "एक मुलाकात सैनिक के साथ" नाम दिया गया है। यह पहल NIPUN हरियाणा मिशन के तहत शुरू की गई है, जिसका मकसद शिक्षा को रचनात्मक, जीवन से जुड़ा और सहभागिता आधारित बनाना है। निपुण हरियाणा मिशन के तहत 1 जून से 30 जून तक की गर्मी छुट्टियों में छोटे बच्चों में सेना, नौसेना, वायु सेना और अर्धसैनिक बलों में सेवा करने के गौरव, सैनिकों के बलिदान और सशस्त्र बलों में अधि...