जमशेदपुर, अगस्त 10 -- जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन महासभा, झारखंड प्रदेश इकाई की सदस्याओं ने सोनारी स्थित मिलिट्री कैंप में 320वीं बटालियन के सैनिकों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। वीरांगनाओं ने सैनिक भाइयों को अच्छत-चंदन का तिलक लगाकर, राखी बांधकर, मुंह मीठा कराकर और आरती उतारकर बहन का फर्ज निभाया। संगठन की लीगल एडवाइजर एडवोकेट दीपा सिंह, कोल्हान की कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह, सरायकेला जिलाध्यक्ष शशिप्रभा सिंह व रिया मौजूद रहीं। सैनिकों ने बहनों का आशीर्वाद लिया और देश की सुरक्षा का संकल्प दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...