जौनपुर, नवम्बर 18 -- जौनपुर, संवाददाता। भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सैनिक कल्याण कार्यालय में मंगलवार को 1962 के रेजांगला के शहीदों की याद में शौर्य दिवस मनाया। मुख्य अतिथि कर्नल राज बहादुर सिंह ने कहा कि रेजांगला की लड़ाई अनोखी थी। 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने भारी चीनी सेना को रोक लिया और उन्हें युद्ध विराम की घोषणा करने पर मजबूर कर दिया, जबकि भारतीय सैनिकों के पास सीमित हथियार थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि यह लड़ाई भारतीय इतिहास में बहादुरी की सबसे बड़ी मिसाल है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव फौजी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शहीद जिलाजीत यादव की पत्नी वीर वधू पूनम यादव, लक्ष्मी यादव, ओमप्रकाश राजभर, कर्नल राज बहादुर सिंह, डॉ. ब्रजेश यदुवंशी और असलम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई पूर्व सैनिक और स्थ...