बागेश्वर, मई 10 -- भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद सरकार ने सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर बुला लिया है। सैनिकों को बागेश्वर से हल्द्वानी तक की मुफ्त सेवा देने के लिए भूतेश्वरा टूर एंड ट्रैवल्स आगे आया है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने का उनके पास मौका है। उन्होंने ऐसे सैनिकों से संपर्क करने की भी अपील की है, जो देश सेवा के लिए जा रहे हैं। उनकी सेवा जरूर लें। वाहन के लिए सैनिक उनके मोबाइल नंबर 8191957526 तथा 639880265 पर संपर्क कर सकते हैं। ट्रैवल्स के संचालक नितिनि गुरुरानी ने बताया कि शादी विवाह, चार धाम यात्रा समेत अन्य यात्राओं के लिए उनके पास 24 घंटे सेवा रहती है, लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद छुट्टी पर अपने घर आए सैनिकों को बुलाया जा रहा है। बागेश्वर जिला सैन्य बाहुल्य जिला है। यहां के युवा...