मधुबनी, अक्टूबर 8 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। नगर पुलिस ने सैनिकों के साथ मिलकर मंगलवार शाम शहर में फ्लैग मार्च निकालकर एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग की। फ्लैग मार्च की शुरुआत नगर थाना चौक से हुई। फ्लैग मार्च में शामिल सुरक्षाकर्मी डाकघर रोड, स्टेशन रोड होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी देते हुए जरूरी सावधानियां बरतने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर ने असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दारोगा राकेश कुमार पासवान, अशोक कुमार, विनय कुमार ने कहा शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की...