देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी के पुरवां वार्ड स्थित उनके आवास पर मिला। इस दौरान संगठन के संरक्षक डॉ. रामनरेश सिंह ने स्वेच्छा से देश के सैनिकों के सहायतार्थ राष्ट्रपति के नाम पांच लाख का चेक सौंपा। सदर विधायक डॉ. त्रिपाठी ने डॉ. सिंह के इस पहल की सराहना करते हुए कहा देश के सैनिकों के सहायतार्थ सहयोग दिया जाना मिशाल है। इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष हनुमान तिवारी, राज, दीनानाथ पासवान सहित अन्य पेंनशनर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...