कुशीनगर, मई 23 -- बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के अद्भूत शौर्य व पराक्रम से अभिभूत बोदरवार बाजार के व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष विचित्र मणि पांडेय व ग्राम प्रधान बोदरवार राजकमल की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाल कर जहां अपने खुशी का इजहार किया वहीं भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयघोष से पूरा बोदरवर बाजार गूंज उठा। गुरुवार को रिमझिम फुहारों के बीच बोदरवार के व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीप सैनिकों के सम्मान में सम्मे चौक पर इकट्ठा होकर उनके अद्भूत शौर्य को सलामी देते हुए गगन भेदी नारे लगाये। जयघोष इतना जोरदार था कि पूरा बाजार वंदेमातरम और भारत माता की जयघोष से गुंजेमान हो गया। यह तिरंगा यात्रा बोदरवर के दक्षिणी छोर से चलकर उत्तर में महाविद्यालय तक पहुंची। इस त...