देवरिया, अगस्त 17 -- भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्वतंत्रता दिवस, मद्धेशिया वैश्य समाज के कुलगुरू सन्त गणिनाथ के जन्मोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर वीर क्रांतिकारियों व सैनिकों के सम्मान में स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड एवं मध्यदेशीय वैश्य महासभा द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अब्दुल कलाम एकेडमी बैतालपुर के प्रबंधक व रक्तवीर रजनीश पटेल व यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया । नगर पंचायत स्थित स्टेट बैंक के सामने मेन रोड पर आयोजित इस 19 वें रक्तदान शिविर में प्रदीप गुप्ता, मनोज मद्धेशिया, चन्दन गुप्ता, कृष्णा मद्धेशिया, संदीप मद्धेशिया, राजेश मद्धेशिया, सन्तोष मद्धेशिया, सचिन गौड़, विकास मद्धेशिया, विजय सोनकर, चंदन मद्धे...