मुरादाबाद, मई 11 -- देश के सैनिकों के सम्मान में भाजपाइयों ने कांठ के सलेमपुर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा और छजलेट में तिरंगा यात्रा निकाली। ग्राम सलेमपुर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अनुज विश्नोई जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मुरादाबाद ने किया उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों ने सरहद की रक्षा करते हुए किसी भी बात की परवाह नहीं की भारतीय सैनिकों के कारण ही हर भारतवासी भीतर सुरक्षित है जो शहीद हुए हैं उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नौबहार सिंह गुर्जर भुरे सिंह चौहान राहुल सैनी बाबी गुजर अंकुर विश्नोई प्रियांशु बिश्नोई रोहित काले सिंह कश्यप प्रमोद सागर कुश बिश्नोई अंश बिश्नोई बंटी सिंह गुर्जर ने अपनी सहभागिता रही। वहीं दूसरी ओर छजलेट में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजे...