कानपुर, मई 31 -- हाथों में तिरंगा लेकर निकले युवा, देशभक्ति के लगे नारे सेना के पराक्रम से हर हिन्दुस्तानी का सीना हुआ चौड़ा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अभिनंदन के लिए शनिवार को शौर्य तिरंगा यात्रा बीएनएसडी शिक्षा निकेतन से निकाली गई। इस दौरान दोपहिया वाहनों से चल रहे युवाओं के हाथों में तिरंगा था और वह राष्ट्र भक्ति के नारे लगाते चल रहे थे। कारगिल पार्क जाकर यात्रा समाप्त हुई। शौर्य तिरंगा यात्रा के मुख्य वक्ता और पुलिस अफसर अर्चना सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा राष्ट्र प्रेम और समर्पण की प्रतीक है। समाजसेवी नीतू सिंह ने आतंकवादी हमले में मारे गए हाथीपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सेना के पराक्रम एवं शौर्य से हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। प्रांत संयोजिका महिला स...