अमरोहा, मई 16 -- ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन को कड़े मुकाबले में मात देने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर पालिका टाउन हाल से तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा शहर के मुख्य बाजार से होते हुए जेएस हिन्दू डिग्री कालेज पहुंचकर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को सुरक्षित बताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को उसके घर में धूल चटाते हुए उसके हर वार को नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान की चीन व तुर्की में निर्मित मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया गया l उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की प्रसंशा करते हुए नमन किया। तिरंगा यात्रा की संयोजिका चेयरपर्सन शशि जैन ने कहा कि सेना अपनी जान की परवाह किए बिना सरहद पर द...