कौशाम्बी, मई 24 -- निर्मला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गनपा में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह आयोजन भाजपा के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मलयज शर्मा के आवाहन पर किया गया। तिरंगा यात्रा में कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षु उत्साहपूर्वक शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को नमन करते हुए प्रशिक्षुओं ने उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगा यात्रा राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी रही और पूरे कॉलेज परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। अंत में कॉलेज के प्रबंधक मलयज शर्मा ने प्रशिक्षुओं के साथ वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने सैनिकों के साहस और वीरता पर परिचर्चा की तथा सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। कॉलेज के स्टाफ सदस्यों में ...