रुडकी, मई 21 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं सेना के शौर्य पराक्रम को लेकर बुधवार को कस्बे में भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में कस्बे और आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता नंदा वाला बाग वाले शिव मंदिर के पास एकत्र हुए। जहां से हाथों मे तिरंगें लेकर भारत माता की जय के उदघोष से साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। तिरंगा यात्रा मंदिर परिसर से शिव चौक, हरिजनान मोहल्ला, होली चौक, छावनी चौक, पुराना बाजार, मेन बाजार, अमर जवान चौक तथा मुख्य मार्ग से होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई। कस्बावासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...