रामगढ़, मई 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छावनी परिषद रामगढ़ निवर्तमान उपाध्यक्ष अनमोल सिंह के झंडा चौक स्थित आवासीय कार्यालय में बुधवार को भाजपा का प्रेस वार्ता हुआ। इसमें मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना और सभी सुरक्षा बलों के सम्मान में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। यह रामगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर से शुरु होकर बिजुलिया, फुटबॉल ग्राउंड, सुभाष चौक होते हुए जैन मन्दिर के समीप सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं संग उन्होंने बैठक की। सभी को जवाबदेही तय करते हुए आमजनों के सहभागिता पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक बैनर तले यह कार्यक्रम होगा। जिसमें भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। सांसद , विधायक सहित सामाजिक संगठ...