गंगापार, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस पर इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने ध्वजारोहण के उपरांत कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सैनिकों के शौर्य एवं बलिदानों को याद कर नमन करते हुए आज पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेश केजे पटेल दृढ़ निश्चय व दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति है। डॉ यूएस अवस्थी से जो उन्हे विरासत में मिला है, उसको वह आगे ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि इफको चेयरमैन दिलीप संघानी भारत में स्वदेशी निर्माण के उपभोग एवं उपयोग को प्राथमिकता देते है। कार्यक्रम का संचालन शरद अग्निहोत्री ने किया। इफको को प्रथम महिला विनीता कुदेशिया सहित इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्प्लाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव अधिकारी कर्मचार उपस्थित रहे। ...