वाराणसी, जुलाई 4 -- वाराणसी/सारनाथ, हिटी। वन विभाग की ओर वन महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को सारनाथ स्थित डीयर पार्क में भारतीय सैनिकों के शौर्य की याद में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सिंदूर के पौधे लगाए। परिसर में लगभग 11 सिंदूर के पौधे रोपे गए। इस मौके पर मंडालयुक्त ने कहा कि सिंदूर पौधे हमें सेना के पराक्रम की याद दिलाता रहेगा। एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने कहा कि बुद्ध की उपदेशस्थली से पौधरोपण का संदेश भी फैलना चाहिये। सीआरपीएफ कमांडेंट एस. बालापुरकर ने भी कहा कि हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए। वन संरक्षक रवि कुमार ने कहा कि वन महोत्सव की शुरुआत 1950 से भारत में ही हुआ था। हमारा प्रयास रहेगा अधिक से अधिक रोधे रोपे जाए। पौधरोपण के लिए गंगा के किनारे के क्षेत्रों को चिन्हित किया। इस योजना में किसानों को भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया क...