चक्रधरपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किये एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल और पूरा देश भारतीय सेना पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि क्षेत्र के अगर कोई सैनिक छुट्टी से ड्यूटी पर लौटना चाहते है तो अंजुमन इस्लामिया द्वारा उनके लिए वाहन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सैनिक अंजुमन इस्लामिया के शाहजाद मंजर, एकराम हुसैन, बैरम खान, सद्दाम हुसैन, तौकीर रजा, गुलशाद गद्दी से सम्पर्क कर सकेत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...