प्रयागराज, अगस्त 5 -- लायंस क्लब इंटरनेशनल ने अपने राष्ट्रीय सरोकार के तहत मंगलवार को भावनात्मक पहल करते हुए सीमा पर तैनात सैनिकों के निमित्त राखी और मिठाई भेजी। सिविल लाइंस के पत्थर गिरजाघर के पास आयोजित राखी रक्षा संदेश कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों ने 201 किलो मिठाई और 5100 राखियां सेना के कमांडर जनरल के प्रतिनिधि कर्नल विक्रम को भेंट की। लायंस क्लब की महिलाओं ने टीका लगाकर लोगों को राखी बांधी। क्लब के मंडल अध्यक्ष डॉ. अर्पण धर दुबे ने कहा कि वीर सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से राखी और मिठाई भेजी गयी है। इस मौके पर उदय चंदानी, उमेश कक्कड़, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, कुंवर बीएम सिंह, मनोज खत्री, लाला भैया, सतीश टंडन, ऋषी सेठी, संजय गुप्ता, धीरेन्द्र मिश्रा,संतोष तिवारी, मुकेश अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, ज्योति से...