प्रयागराज, मई 10 -- सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सरकारी व निजी संस्थाओं की ओर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें एएमए की ओर से रविवार को सुबह आठ बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। एएमए ब्लड बैंक के प्रमुख डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में अधिक-अधिक लोगों को रक्तदान करना चाहिए। जय शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर के अनुसार, भारतीय सैनिकों के लिए रक्तदान किया जाएगा। करेली स्थित एक निजी ब्लड बैंक में 65 लोगों ने देश के सैनिकों के निमित्त रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...