हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, हिन्दुस्तान, संवाद। रक्षाबंधन के पर्व पर, हाथरस के सामाजिक संगठन जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस 'गूंज' ने देश के वीर सैनिकों को सम्मानित करने के लिए एक अनूठी पहल की। उन्होंने वृंदावन के संवित गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल में तैनात सैनिकों को गोबर से बनी 800 राखियां भेजीं। यह आयोजन सैनिकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए किया गया था। स्कूल के शिक्षकों ने भी इस स्नेहपूर्ण भेंट की सराहना की। इस पहल में फेडरेशन की उपाध्यक्ष गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय, और अध्यक्ष माधुरी वार्ष्णेय सहित कई सदस्यों ने सहयोग किया। यह प्रयास देशभक्ति और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...