गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- ट्रांस हिंडन। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रामप्रस्थ की महिलाओं ने अपनी घरेलू बचत से सीमा पर लड़ रहे जवानों के लिए पैसा इकट्ठा किया था। मंगलवार को महिलाओं ने 1.31 लाख रुपये का चेक पीएम केयर फंड के नाम भिजवाया। रामप्रस्थ विकास सेवा समिति के प्रधान कंवलजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय लोग हमेशा जरूरत पड़ने पर सैनिकों के साथ खड़े रहे हैं। पूर्व में कारगिल युद्ध के दौरान भी पैसे और राशन सामग्री के जरिए मदद भिजवाई गई थी। इस बार भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महिलाओं ने रकम इकट्ठी की थी, जिसे पीएम केयर फंड के नाम चेक बनवाकर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...