देहरादून, अक्टूबर 14 -- सेना के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों के बच्चों को नीट और जेईई जैसी अहम प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग 20 प्रतिशत छूट पर मिलेगी। इसके अलावा वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों, 20 प्रतिशत से भी अधिक दिव्यांगता वाले सैनिकों और शहीदों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए दिल्ली में भारतीय सेना ने आकाश इंस्टीट्यूट से समझौता किया है।ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा इस समझौते के अनुसार, आकाश इंस्टीट्यूट अपने देशभर के केंद्रों पर नामांकन के समय विशेष शुल्क छूट और छात्रवृत्ति उपलब्ध कराएगा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज, सेना के जवानों के बच्चों को शैक्षणिक मार्गदर्शन और करियर परामर्श भी उपलब्ध कराएगा। यह भी पढ़ें- 70 प्लस वाले पूर्व सैनिकों को दवा की होम डिलीवरी, बनेगा हाई-टेक वेलनेस सेंटर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो...