हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। भूतपूर्व सैनिकों आश्रितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अतुल वत्स ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों से परिचय प्राप्त किया तथा उनकी तैनाती स्थलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का समाज में विशेष स्थान है, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया है। अब आप सभी का दायित्व है कि अपने जनपद की प्रगति में भी योगदान दें, जिससे जनपद नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्...