सहारनपुर, मई 12 -- सहारनपुर रविवार को पंत विहार में स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम में आयोजित साप्ताहित सत्संग में साप्ताहिक सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय सैनिकों की सुरक्षा और देश में शांति के लिए प्रार्थना की गई। साध्वी अम्बालिका भारती ने कहा कि वर्तमान समय में भारत के चारों ओर जिस प्रकार का तनाव और पड़ोसी देशों की ओर से आक्रामकता देखी जा रही है, उसमें हमारे वीर सैनिक भाई-बहन अत्यंत साहस और पराक्रम के साथ सीमाओं पर डटे हुए हैं। वे अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा कर रहे हैं। सभी साधकों ने यह संकल्प लिया है कि वे निरंतर ध्यान और साधना करेंगे, ताकि उनके द्वारा उत्पन्न की गई सकारात्मक ऊर्जा हमारे सैनिकों की सुरक्षा कवच बन सके। कार्यक्रम में बोलते हुए साध्वी अंबालिका भारती ने कहा कि जब सभी साधक सामूहिक रूप स...