आरा, मई 23 -- आरा। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और भारत माता के रक्षक वीर सैनिकों की अद्भुत बहादुरी और प्रदर्शन के लिए आरा के बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली। हाथों में तिरंगा झंडा लिए बच्चों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, वन्दे मातरम, जय हिंद, जय-जय भारत और विजयी भारत, जय हिन्द की सेना जैसे नारा बुलंद कर सड़क पर कतारबद्ध होकर शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक मार्च कर गये। यह यात्रा आरा के मुख्य बिंदु टाउन थाना के पास से प्रारंभ हुई और चित्रटोली रोड होती हुई गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, मठिया, बाबूबाजार के रास्ते पश्चिम रमना स्थित सैनिकों के वार मेमोरियल आकर समाप्त हुई। वरीय भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह, युवा भाजपा जिलाध्यक्ष विभू जैन, राजेंद्र तिवारी, हिमांशु अग्रवाल, हर्षित बिजय जैन, प्राची...