बिजनौर, मई 11 -- अफजलगढ़। गांव भिक्कावाला को देश के सपूतों की जन्मस्थली कहना कतई अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि इस गांव के दर्जनभर से अधिक युवा सैनिक फिलवक्त दुश्मन देश का मुकाबला करने के लिए सरहद पर डटे हुए हैं। देश के बंटवारे के बाद सरकार द्वारा 50 के दशक में अफजलगढ़ विकास खण्ड के तहत 12 भूतपूर्व सैनिक कॉलोनियां बसाई गई थी। इन कालोनियों में बसे पूर्व सैनिको ने भारत-पाक के युद्ध के दौरान दुश्मनों से लोहा लिया था। यहां के अधिकांश युवा आज भी देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा करना चाहते हैं। इन भूतपूर्व सैनिक कालोनियों में शामिल गांव भिक्कावाला देश सेवा के क्षेत्र में खास स्थान रखता है। इस गांव के कई परिवारों की दूसरी और तीसरी पीढ़ियां सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रही हैं। बीते दिनों सरहद पर उत्पन्न हुए तनाव तथा मौजूदा ...