रिषिकेष, जून 27 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सैनिकों पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। शुक्रवार को छिद्दरवाला में पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दस रुपए की लागत से सैनिक विश्राम गृह का लोकार्पण किया। उन्होंने चार लाख रुपए की विधायक निधि से फर्नीचर और शौचालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सदैव देश के लिए बलिदान देने की परंपरा रही है। उत्तराखंड का इतिहास रहा है कि जब भी देश को जरूरत पड़ी यहां के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इस मौके पर सुरेंद्र मोगा, सोबन सिंह कै...