गंगापार, मई 10 -- ग्राम प्रधान मवैया कला नारीबारी पूर्व सैनिक संतोष सिंह ने लोगों को इस समय काफी धैर्य रखते हुए उन सैनिकों तथा उनके परिवार वालों का हौसला बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया है। उनका कहना है कि जो देश की विभिन्न सीमाओं पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वैसे तो भारतीय सैनिकों का हौसला हमेशा बुलंद रहता है। इस समय हमारे सैनिकों को पहले की अपेक्षा अति आधुनिक शस्त्र व युद्ध के सारे साजो सामान कम वजन वाले दिए गए है, ताकि उनको परेशानी न हो। सैनिक के घर जाकर जन प्रतिनिधियों व सम्मानित लोगों को मिलना चाहिए, विभिन्न तरीकों से उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...