रांची, जुलाई 25 -- रांची, संवाददाता। झालसा के सहयोग से डालसा के मार्गदर्शन में नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025 के तहत कानूनी सेवा क्लिनिक का उद्घाटन 26 जुलाई को सैनिक कल्याण निदेशालय, सैनिक मार्केट में किया जाएगा। डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने बताया कि इस कानूनी सेवा क्लिनिक के माध्यम से रक्षा कार्मिक, पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, बच्चों एवं अन्य आश्रितों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत संपत्ति विवाद, पारिवारिक कलह, उपभोक्ता मामले, वित्तीय धोखाधड़ी से सुरक्षा, उत्तराधिकार विवाद, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ी समस्याएं, फौजदारी या दीवानी मामलों में कानूनी प्रतिनिधित्व, दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा अन्य लाभों से संबंधित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि लाभार्थी टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर, पीएलवी ...