बांका, अप्रैल 23 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। बिहार सरकार द्वारा दलित और महादलित समुदायों के विकास के लिए शुरू किए गए 'भीम सेवा समग्र अभियान' के तहत उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने की बात की जा रही है। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी दलित या महादलित परिवार गली-नाली, नल-जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना जैसी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। लेकिन जब हम ज़मीनी हकीकत की बात करते हैं, तो तस्वीर बेहद निराशाजनक नज़र आती है, विशेषकर बांका ज़िले के धोरैया प्रखंड के सैनचक पंचायत के सैनचक गांव के वार्ड 8 की। यहां के महादलित परिवार पिछले करीब छह महीनों से लगातार प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय का चक्कर काटते हुए अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अफसोसजनक बात यह है कि उनकी आवाज़ न तो स...