अमरोहा, जुलाई 30 -- सैद नगली में फर्नीचर कारोबारी व इसी थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर शर्की में किसान के घर से लाखों रुपये की चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। तीन दिन बाद भी पुलिस जांच-पड़ताल जारी होने की बात कह रही है। गौरतलब है कि सैदनगली कस्बा निवासी फर्नीचर कारोबारी नदीम के घर से चोरों ने शनिवार रात सोने-चांदी के आभूषण व 18 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने मौका मुआयना किया था। थाने में तहरीर दी गई थी। उधर, थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर शर्की में सुनील कुमार के घर से भी रविवार दोपहर सोने की चेन, कुंडल, अंगूठी, चांदी की पाजेब, बिछुआ व अंगूठी आदि समेत करीब तीन लाख रुपये का माल चोरी कर लिया गया था। इस मामले में भी तहरीर दी गई थी। पुलिस अभी तक दोनों ही घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है। थाना प्रभारी विकास सहरावत ने बताय...