धनबाद, सितम्बर 14 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में शनिवार को विद्या विकास समिति द्वारा नयी शिक्षा नीति पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल शर्मा ने कहा कि सैद्धांतिक शिक्षा के बदले प्रायोगिक शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। क्रियात्मक शिक्षा के लिए क्लासेज का आयोजन किया जाना चाहिए। प्रत्येक दिन टी एल एम एवं टी एम का प्रयोग किया जाना चाहिए। विद्यालय द्वारा छात्र- छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था किया जाना चाहिए। अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करें। जिससे बच्चों का सामाजिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास हो। नकुल शर्मा ने कहा कि वंदना सभा को कारगर बनाने की जरूरत है। परिचर्चा में नीरज लाल, अजित कुमार मिश्र, शशिभूषण कुमार गुप्ता, सुनील कुमार...