चंदौली, जून 18 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थाना क्षेत्र के सैदूपुर पुलिस चौकी में कार्यरत फालोअर की मंगलवार की देर रात घर जाते समय अचानक जमीन पर गिरने के बाद मौत हो गई। वह चौकी से खाना बनाने के बाद अपने घर जा रहा था। किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के समीप पहुंचने के बाद अचानक सड़क पर गिर गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ गांव निवासी 35 वर्षीय बालमुकुंद खरवार उर्फ अंगद सैदूपुर पुलिस चौकी पर फॉलोवर का काम करता था। मंगलवार की देर रात घर भोजन बनाने के बाद पैदल घर जा रहा था। वह किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के समीप पहुंचा था कि अचानक सड़क पर गिर गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस उसे संयुक्त चिकित्सालय चकिया लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उसके निधन से परिवार वालों क...