चंदौली, मई 23 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया बिजली उपकेंद्र से संचालित होने वाले सैदूपुर फीडर पर बिजली विभाग की उदासीनता से सैदूपुर और इलिया क्षेत्र में 19 घंटे से आपूर्ति ठप है। इस फीडर पर बुधवार की रात 3 बजे से ही गायब बिजली की आपूर्ति गुरुवार को दूसरे दिन शाम तक करीब सात बजे तक नहीं हो पाई। जिससे भीषण गर्मी और उमस के मौसम में लोग बिलबिलाये हुए हैं। वही पीने के पानी का गंभीर संकट से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। इससे इलाके के करीब 40 गांव प्रभावित हैं। उपकेंद्र के सैदूपुर फीडर से मगरौर, गांधीनगर, जनकपुर, भटपुरवा, बरहुआ, रसिया, पालपुर, मनकपड़ा, लेहरा खास, सैदूपुर, शाहपुर, उसरी, बेलावर, रामशाला, सुल्तानपुर, अर्जी, ईशापुर, घुरहूपुर, सरैया, बसाढ़ी, खरौझा, बनरसिया, इसरगोढ़वा, खझरा, मालदह सहित लगभग 40 गांव को बिजली की आपूर्ति की जाती है। बा...