रुडकी, फरवरी 8 -- सैदाबाद निवासी लोकेश कुमार पुत्र अंतराम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई पप्पू मानसिक तौर पर कमजोर है। उसका इलाज भी चल रहा है। 24 दिसंबर 2024 में पप्पू घर से गायब हो गया था। उसने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फिर भी उसका पता नहीं चला है। लिहाजा पुलिस ने अब घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी विवेचना भी एसआई दीपक चौधरी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...